Friday 4 March 2016

वाई-फाई क्या है (What is Wi-Fi)

वाई-फाई क्या और इसकी सुरक्षा क्यों जरूरी है ??

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे इस ब्लॉग में सुवागत है | इस ब्लॉग के माध्यम से आप वाई-फाई संबंधित जानकारी अपनी मात्रभाषा में प्राप्त कर सकते है | ब्लॉग में सारे पोस्ट पढने के बाद आपको वाई-फाई संबंधित पूरी जानकरी मिल जाएगी जैसे कि वाई-फाई का पासवर्ड कैसे बदलें , देखें कौन चुपके से चला रहा है वाई-फाई और अज्ञात व्यक्ति को आपका वाई-फाई चलाने से कैसे रोकें |
वाई-फाई एक ऐसा यंत्र है जिसकी सहायता से हम इंटरनेट एक्सेस कर सकते है | सबसे पहले इंटरनेट वायर्ड मेथड से चलाया जता था जिसे डायल अप कनेक्शन भी कहा जाता है |  आधुनिकता की और जाते अब हम इंटरनेट के मुख्य दो रूप इस्तेमाल करते है पहला है मोबाइल डाटा और दूसरा है ब्रॉडबैंड | ब्रॉडबैंड में वायरलेस तकनीक का प्रयोग आज कल पूरे विश्व में किया जा रहा है और यह वायरलेस सिस्टम नाजुक होता है अगर आप इसकी सुरक्षा में थोड़ी से भी ढील दोगे तो कोई न कोई आपके नेटवर्क में घुस जायेगा और आपका डाटा तो खर्च करेगा ही और साथ में उसने कोई गैर-क़ानूनी हरकत कर दी उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है |
                इसीलिए इस ब्लॉग की मदद से हम आपको वाई-फाई सिस्टम संबंधी जानकारी दे रहे है जिसकी सहायत से आप अपने वाई-फाई को और सुरक्षित कर सकते है और खुद भी सुरक्षित महिसूस कर सकते है |

Thursday 3 March 2016

अज्ञात व्यक्ति को आपका वाई-फाई चलाने से कैसे रोकें (How to BLOCK someone on your WI-FI)

मोबाइल और कंप्यूटर के युग में आज कल हर कोई एडवांस हो गया है | हर कोई हर समय फेसबुक ट्विटर पर लगा रहता है | हर कोई चाहता है कोई उसे कोई फ्री का नेटवर्क मिल सके जिसकी सहयता से वह हर समय इंटरनेट से जुड़ा रहे | परन्तु ऐसे भी व्यक्ति है जो कि आपसे आपके वाई-फाई का पासवर्ड मांग ही लेते है और फ्री में बैठे आपका वाई-फाई चलते रहते है | डाउनलोडिंग वह करते रहते है और चूना आपकी जेब को लगता है|
अब आप सभी को ऐसे लोगों से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप हमारे इस ब्लॉग की मदद से ऐसे लोगों से छुटकारा पा सकते है |
1. ऐसे लोगों से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका है आप अपने वाई-फाई का पासवर्ड चेंज कर दे और साथ ही अपनी SSID या अपने एक्सेस पॉइंट (Access Point)  को ब्रॉडकास्ट ना करें | पासवर्ड चेंज करने संबंधी सहायता के लिए यहाँ क्लिक करें | SSID या अपने एक्सेस पॉइंट (Access Point)  को ब्रॉडकास्ट ना करके आपके वाई-फाई की रेंज किसी भी डिवाइस पर शो नहीं होगी | रेंज पकड़ने के लिए आपको अपनी SSID मैनुअली एंटर करनी होगी | रेंज हाईड होने के कारण कोई भी आपसे पासवर्ड नहीं मांगेगा | SSID या अपने एक्सेस पॉइंट (Access Point)  को ब्रॉडकास्ट ना करने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर में से कोई भी ब्राउज़र खोलों और एड्रेस बार में टाइप करें 192.168.1.1 और एंटर प्रेस करें |  लोडिंग के आपसे यूजरनेम और पासवर्ड भरने की आप्शन आयेगी और दोनों में  admin एंटर करें और लॉगइन पर क्लिक करें या एंटर दबाएँ | (यूजरनेम और पासवर्ड गलत होने की सूरत में अपने मॉडेम और राऊटर को चेक करे डिवाइस के उपर लिखा हुआ यूजरनेम और पासवर्ड  एंटर करें )
इसके बाद आप वायरलेस पर क्लिक करें और फिर जब आप बेसिक परक्लिक करेंगे तो आपको आप्शन मिलेगी हाईड एक्सेस पॉइंट उसे आप टिक करे और नीचे आपकी SSID लिखी होगी उसे आप चेंज कर सकते है | फिर सेव पर क्लिक करें | जैसे चित्र में दिखाया गया है |
 
2. दूसरा आप्शन बहुत ही सरल है आप अपने वाई-वाई से कनेक्टेड डिवाइस का मैक एड्रेस पता करके उसे ब्लॉक कर सकते है जिससे वह आपका वाई-फाई नहीं चला सकता है | सबसे पहले आपको उस डिवाइस का मैक एड्रेस पता करना होगा जिससे अपने ब्लॉक करना है | आप हमारे इस ब्लॉग की मदद से डिवाइस का मैक एड्रेस पता कर सकते है - क्लिक करें मैक एड्रेस पता चलने के बाद आप 192.168.1.1 की सहायता से अपने रूटर में लॉग इन करें और  वायरलेस पर क्लिक कर नेक्स्ट आप्शन मैक फ़िल्टर पर क्लिक करें | और उस डिवाइस का मैक एड्रेस आगे दिए बॉक्स में डालते हुए उसे सेव करें | जिसे चित्र में पेश किया गया है |

 अपने कीमती सुझाव कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूले इससे हमें खुद को और बेहतर बनाने में मदद मिलती है |

हमारे बारे में (About Us )


आपका हमारे ब्लॉग " वाई-फाई संबंधित जानकारी हिंदी भाषा में " स्वागत है | हम पिछले लम्बे समय से कंप्यूटर से संबंधित तकनीकी जानकारी आप तक पहुचाते रहे है और अब इस तकनीकी जानकारी को आप लोगों तक हमारी मात्र भाषा "हिंदी" में आप तक पहुचने के लिए ब्लॉग शुरू किये गए है |
किसी भी प्रकार की सहायता या फिर आपके पास कोई विषय है और आप चाहते है कि हम उसपर लिखे और या सुझाव के लिए हमें इस पते पर ईमेल कर सकते है | thesidhusaab@gmail.com

धन्यबाद



हमारे दुवारा प्रकाशित किये गए अन्य ब्लोग्स की सूची :-

Find Who is Using Your Wi-Fi (देखें कौन चुपके से चला रहा है वाई-फाई)

वाई-फाई एक ऐसी आधुनिक डिवाइस है जिसकी मदद से हम एक या एक से जयादा डिवाइसेस को इंटरनेट के साथ जोड़ सकते है और वह भीबिना किसी तार के | यह डिवाइस आज हमारे जीव का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है |
आपने अपने वाई-फाई को सुरक्षित या अपने तक सीमित रखने के लिए पासवर्ड लगाया हुआ है | आप सोचते है कि आपका वाई-फाई सुरक्षित है | हो सकता है कि अपने कभी अपने पोडोसी को वाई-फाई का पासवर्ड बताया हो या फिर उसने आपके मोबाइल या फिर आपके लैपटॉप से आपके वाई-फाई का पासवर्ड चुरा लिया हो सकता है | आपको बताये बिना वह आपका वाई-फाई चला रहा और खूब डाउनलोडिंग कर रहा है और बिल आप दे रहे है |
इसलिए आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके इलावा आपका वाई-फाई से कौन कौन कनेक्टेड है |
यह जानने के लिए आपके पास चार तरीके है पहला आप कंप्यूटर में पहले से इन्सटाल्ड प्रोग्राम कमांड प्रांप्ट (command prompt) की मदद ले दूसरा आप कंप्यूटर में सॉफ्टवेर इनस्टॉल करें तीसरा आप अपने एंड्राइड या अन्य किसी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्ट फ़ोन में एप्प इनस्टॉल करें या चौथा अपने राऊटर में लॉग इन करते हुए पता लगायें |

1. सबसे पहले तरीके में आप अपने कंप्यूटर में कमांड प्रांप्ट (command prompt) (Windows Button + R प्रेस करें और cmd लिखकर ok पर क्लिक करें ) खोलें और उसमे टाइप करें  arp -a और एंटर दबाएँ और आगे एक लिस्ट आयेगी जो आपके नेटवर्क से कनेक्टेड डिवाइस की लिस्ट होगी |जैसे चित्र में दर्शाया गया है |



 2.दूसरा तरीका है जिसमे आपको अपने कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना होगा | जिसके लिए आप गूगल में सर्च करें (Advanced IP Scanner) या फिर सीधे इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें (यहाँ से डाउनलोड करें)
डाउनलोड होने के बाद इस सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करे और फिर रन करें | रन होने के बॉस सॉफ्टवेर के सबसे उपर दी गई आप्शन स्कैन पर क्लिक करे और कुछ ही समय में यह सॉफ्टवेर आपके नेटवर्क के साथ जुड़े डिवाइस की पूरी जानकारी देगा |जैसे चित्र में नजर आ रहा है |

इस सॉफ्टवेर से आप अपने नेटवर्क से कनेक्टेड डिवाइसेस का नाम , आई.पी. एड्रेस , मैक एड्रेस जान सकते है |


3. तीसरा तरीका जिसमें आप अपने स्मार्ट फ़ोन में एक एप्प इनस्टॉल करेंगे जो नेटवर्क से कनेक्टेड डिवाइसिस के वारे में बताएगा | इस लिए एंड्राइड और एप्पल प्लेटफार्म पर पल्लेस्टोर और एप्पस्टोर में काफी एप्प्स उपलब्ध है जो कि आपको कनेक्टेड डिवाइस की जानकारी देते है | आप अपने एंड्राइड डिवाइस पर प्ले स्टोर में सर्च करें - IP Scanner - और किसी भी एप्प को डाउनलोड करके रन करें | यह एप्प्स आपको आपके वाई-फाई से कनेक्टेड डिवाइसेस की लिस्ट दिखायेगा |

4. चौथे तरीके में आप अपने कंप्यूटर में से ब्राउज़र ओपन करे और एड्रेस बार में टाइप करें 192.168.1.1 और एंटर दबाएँ लोडिंग के आपसे यूजरनेम और पासवर्ड भरने की आप्शन आयेगी और दोनों में  admin एंटर करें और लॉगइन पर क्लिक करें या एंटर दबाएँ | (यूजरनेम और पासवर्ड गलत होने की सूरत में अपने मॉडेम और राऊटर को चेक करे डिवाइस के उपर लिखा हुआ यूजरनेम और पासवर्ड  एंटर करें )
इसके बाद डिवाइस इन्फो पर क्लिक करें और फिर DHCP पर क्लिक करे DHCP आप्शन आपको उन सभी डिवाइस की लिस्ट देगा जो आपके वाई-फाई के साथ कनेक्टेड है |जैसे चित्र में दिखाया गया है |
इस तरीकों की मदद से आप यह जान सकते है कि आपके  इलावा आपका वाई-फाई कौन चला रहा है | अगर कोई अज्ञात व्यक्ति या अज्ञात डिवाइस आपकी लिस्ट में शो हो रही है तो हम आपको अभी सलाह देते है कि आप अभी अपने वाई-फाई का पासवर्ड चेंज करें |

 वाई-फाई का पासवर्ड चेंज करने की पूरी जानकारी हमारे इस ब्लॉग पर उपलब्ध है - यहाँ क्लिक करें


 हमारे ब्लॉग संबंधी अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिखें | हमरे ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

Tuesday 1 March 2016

change wifi password (वाई-फाई का पासवर्ड बदलने का आसन तरीका)

कंप्यूटर और मनुष्य

आज के इस कंप्यूटर के आधुनिक युग ने हमारी इस दुनिया को बहुत छोटा बना दिया है | पहले डेस्कटॉप कंप्यूटर की मदद से मनुष्य काम किया करता था | समय के साथ साथ कंप्यूटर विकसित हुआ और विज्ञानिओं ने लैपटॉप का अविष्कार किया |बीते कुछ सालों में ही कंप्यूटर और लैपटॉप का छोटा रूप स्मार्टफ़ोन सामने आया | आज हर घर में हर व्यक्ति के पास स्मार्टफ़ोन मौजूद है |स्मार्टफ़ोन को इंटरनेट के साथ जोड़ने के लिए हम मोबाइल डाटा और वाई.फाई. का इस्तेमाल करते है |
वाई.फाई. मीनिंग (WI-FI Meaning)  -
 वाई.फाई. एक वायरलेस सिस्टम है जिसके मदद से हम निरधारित क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोगकर सकते है | वाई.फाई. को एक मॉडेम राऊटर या एक राऊटर की मदद से इसकी सेवा प्राप्त कर सकते है जो कि एक निर्धारित क्षेत्र तक इसकी रेंज छोड़ता है जिसके भीतर बिना तार के इसके सिगनल को रिसीव करकेइंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है |

वाई.फाई.सुरक्षा (WI-FI Security) वाई.फाई. के सिगनल की सुरक्षा के लिए इसपर एक पास्वोर्ड लगाया जाता है |
वाई.फाई.की सुरक्षा क्यों जरूरी है : वाई.फाई. की सुरक्षा के लिए एक पासवर्ड लगाना बहुत जरूरी है और उससे भी जरूरी समय समय पर उसका पासवर्ड चेंज करना है | ताकि कोई अज्ञात व्यक्ति आपके वाई.फाई. का पासवर्ड पता करके आप का इंटरनेट एक्सेस न कर सके |आधुनिक युग में क्राइम भी आधुनिक हो गया है | कोई भी व्यक्ति आपके इंटरनेट से कोई क्राइम कर सकता है परन्तु आई.पी. एड्रेस आपका होने के कारन पकडे आप जाओगे |

वाई.फाई. का पासवर्ड कैसे चेंज किया जाये :

1. वाई.फाई. का पासवर्ड चेंज करने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर में से कोई भी ब्राउज़र खोलों और एड्रेस बार में टाइप करें 192.168.1.1 और एंटर प्रेस करें
2. लोडिंग के आपसे यूजरनेम और पासवर्ड भरने की आप्शन आयेगी और दोनों में  admin एंटर करें और लॉगइन पर क्लिक करें या एंटर दबाएँ | (यूजरनेम और पासवर्ड गलत होने की सूरत में अपने मॉडेम और राऊटर को चेक करे डिवाइस के उपर लिखा हुआ यूजरनेम और पासवर्ड  एंटर करें )
3. इसके उपरंत वायरलेस , सेटअप या अन्य आप्शन पर क्लिक करे और सब-आप्शन स्कोरटी पर क्लिक करें और आगे प्री-शेयर्ड की और पास्वोर्ड नामक बॉक्स में आपका पहिला पासवर्ड लिखा होगा उसे डिलीट कर नया पासवर्ड टाइप कर उसे सेव करें | जिसे चित्रों में दर्शाया गया है |

First Interface setup then wireless then change wireless password

Click Wireless then Security and then enter new password 

उपर दर्शाए गए चित्रों में दिए गए निर्देशों  के अनुसार चलकर आप अपने वाई-फाई डिवाइस का पासवर्ड बदल सकते हैं |
अगर पासवर्ड बदलने ने आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है |