Friday 4 March 2016

वाई-फाई क्या है (What is Wi-Fi)

वाई-फाई क्या और इसकी सुरक्षा क्यों जरूरी है ??

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे इस ब्लॉग में सुवागत है | इस ब्लॉग के माध्यम से आप वाई-फाई संबंधित जानकारी अपनी मात्रभाषा में प्राप्त कर सकते है | ब्लॉग में सारे पोस्ट पढने के बाद आपको वाई-फाई संबंधित पूरी जानकरी मिल जाएगी जैसे कि वाई-फाई का पासवर्ड कैसे बदलें , देखें कौन चुपके से चला रहा है वाई-फाई और अज्ञात व्यक्ति को आपका वाई-फाई चलाने से कैसे रोकें |
वाई-फाई एक ऐसा यंत्र है जिसकी सहायता से हम इंटरनेट एक्सेस कर सकते है | सबसे पहले इंटरनेट वायर्ड मेथड से चलाया जता था जिसे डायल अप कनेक्शन भी कहा जाता है |  आधुनिकता की और जाते अब हम इंटरनेट के मुख्य दो रूप इस्तेमाल करते है पहला है मोबाइल डाटा और दूसरा है ब्रॉडबैंड | ब्रॉडबैंड में वायरलेस तकनीक का प्रयोग आज कल पूरे विश्व में किया जा रहा है और यह वायरलेस सिस्टम नाजुक होता है अगर आप इसकी सुरक्षा में थोड़ी से भी ढील दोगे तो कोई न कोई आपके नेटवर्क में घुस जायेगा और आपका डाटा तो खर्च करेगा ही और साथ में उसने कोई गैर-क़ानूनी हरकत कर दी उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है |
                इसीलिए इस ब्लॉग की मदद से हम आपको वाई-फाई सिस्टम संबंधी जानकारी दे रहे है जिसकी सहायत से आप अपने वाई-फाई को और सुरक्षित कर सकते है और खुद भी सुरक्षित महिसूस कर सकते है |

No comments:

Post a Comment