Thursday 3 March 2016

Find Who is Using Your Wi-Fi (देखें कौन चुपके से चला रहा है वाई-फाई)

वाई-फाई एक ऐसी आधुनिक डिवाइस है जिसकी मदद से हम एक या एक से जयादा डिवाइसेस को इंटरनेट के साथ जोड़ सकते है और वह भीबिना किसी तार के | यह डिवाइस आज हमारे जीव का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है |
आपने अपने वाई-फाई को सुरक्षित या अपने तक सीमित रखने के लिए पासवर्ड लगाया हुआ है | आप सोचते है कि आपका वाई-फाई सुरक्षित है | हो सकता है कि अपने कभी अपने पोडोसी को वाई-फाई का पासवर्ड बताया हो या फिर उसने आपके मोबाइल या फिर आपके लैपटॉप से आपके वाई-फाई का पासवर्ड चुरा लिया हो सकता है | आपको बताये बिना वह आपका वाई-फाई चला रहा और खूब डाउनलोडिंग कर रहा है और बिल आप दे रहे है |
इसलिए आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके इलावा आपका वाई-फाई से कौन कौन कनेक्टेड है |
यह जानने के लिए आपके पास चार तरीके है पहला आप कंप्यूटर में पहले से इन्सटाल्ड प्रोग्राम कमांड प्रांप्ट (command prompt) की मदद ले दूसरा आप कंप्यूटर में सॉफ्टवेर इनस्टॉल करें तीसरा आप अपने एंड्राइड या अन्य किसी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्ट फ़ोन में एप्प इनस्टॉल करें या चौथा अपने राऊटर में लॉग इन करते हुए पता लगायें |

1. सबसे पहले तरीके में आप अपने कंप्यूटर में कमांड प्रांप्ट (command prompt) (Windows Button + R प्रेस करें और cmd लिखकर ok पर क्लिक करें ) खोलें और उसमे टाइप करें  arp -a और एंटर दबाएँ और आगे एक लिस्ट आयेगी जो आपके नेटवर्क से कनेक्टेड डिवाइस की लिस्ट होगी |जैसे चित्र में दर्शाया गया है |



 2.दूसरा तरीका है जिसमे आपको अपने कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना होगा | जिसके लिए आप गूगल में सर्च करें (Advanced IP Scanner) या फिर सीधे इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें (यहाँ से डाउनलोड करें)
डाउनलोड होने के बाद इस सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करे और फिर रन करें | रन होने के बॉस सॉफ्टवेर के सबसे उपर दी गई आप्शन स्कैन पर क्लिक करे और कुछ ही समय में यह सॉफ्टवेर आपके नेटवर्क के साथ जुड़े डिवाइस की पूरी जानकारी देगा |जैसे चित्र में नजर आ रहा है |

इस सॉफ्टवेर से आप अपने नेटवर्क से कनेक्टेड डिवाइसेस का नाम , आई.पी. एड्रेस , मैक एड्रेस जान सकते है |


3. तीसरा तरीका जिसमें आप अपने स्मार्ट फ़ोन में एक एप्प इनस्टॉल करेंगे जो नेटवर्क से कनेक्टेड डिवाइसिस के वारे में बताएगा | इस लिए एंड्राइड और एप्पल प्लेटफार्म पर पल्लेस्टोर और एप्पस्टोर में काफी एप्प्स उपलब्ध है जो कि आपको कनेक्टेड डिवाइस की जानकारी देते है | आप अपने एंड्राइड डिवाइस पर प्ले स्टोर में सर्च करें - IP Scanner - और किसी भी एप्प को डाउनलोड करके रन करें | यह एप्प्स आपको आपके वाई-फाई से कनेक्टेड डिवाइसेस की लिस्ट दिखायेगा |

4. चौथे तरीके में आप अपने कंप्यूटर में से ब्राउज़र ओपन करे और एड्रेस बार में टाइप करें 192.168.1.1 और एंटर दबाएँ लोडिंग के आपसे यूजरनेम और पासवर्ड भरने की आप्शन आयेगी और दोनों में  admin एंटर करें और लॉगइन पर क्लिक करें या एंटर दबाएँ | (यूजरनेम और पासवर्ड गलत होने की सूरत में अपने मॉडेम और राऊटर को चेक करे डिवाइस के उपर लिखा हुआ यूजरनेम और पासवर्ड  एंटर करें )
इसके बाद डिवाइस इन्फो पर क्लिक करें और फिर DHCP पर क्लिक करे DHCP आप्शन आपको उन सभी डिवाइस की लिस्ट देगा जो आपके वाई-फाई के साथ कनेक्टेड है |जैसे चित्र में दिखाया गया है |
इस तरीकों की मदद से आप यह जान सकते है कि आपके  इलावा आपका वाई-फाई कौन चला रहा है | अगर कोई अज्ञात व्यक्ति या अज्ञात डिवाइस आपकी लिस्ट में शो हो रही है तो हम आपको अभी सलाह देते है कि आप अभी अपने वाई-फाई का पासवर्ड चेंज करें |

 वाई-फाई का पासवर्ड चेंज करने की पूरी जानकारी हमारे इस ब्लॉग पर उपलब्ध है - यहाँ क्लिक करें


 हमारे ब्लॉग संबंधी अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिखें | हमरे ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

No comments:

Post a Comment