Thursday 3 March 2016

अज्ञात व्यक्ति को आपका वाई-फाई चलाने से कैसे रोकें (How to BLOCK someone on your WI-FI)

मोबाइल और कंप्यूटर के युग में आज कल हर कोई एडवांस हो गया है | हर कोई हर समय फेसबुक ट्विटर पर लगा रहता है | हर कोई चाहता है कोई उसे कोई फ्री का नेटवर्क मिल सके जिसकी सहयता से वह हर समय इंटरनेट से जुड़ा रहे | परन्तु ऐसे भी व्यक्ति है जो कि आपसे आपके वाई-फाई का पासवर्ड मांग ही लेते है और फ्री में बैठे आपका वाई-फाई चलते रहते है | डाउनलोडिंग वह करते रहते है और चूना आपकी जेब को लगता है|
अब आप सभी को ऐसे लोगों से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप हमारे इस ब्लॉग की मदद से ऐसे लोगों से छुटकारा पा सकते है |
1. ऐसे लोगों से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका है आप अपने वाई-फाई का पासवर्ड चेंज कर दे और साथ ही अपनी SSID या अपने एक्सेस पॉइंट (Access Point)  को ब्रॉडकास्ट ना करें | पासवर्ड चेंज करने संबंधी सहायता के लिए यहाँ क्लिक करें | SSID या अपने एक्सेस पॉइंट (Access Point)  को ब्रॉडकास्ट ना करके आपके वाई-फाई की रेंज किसी भी डिवाइस पर शो नहीं होगी | रेंज पकड़ने के लिए आपको अपनी SSID मैनुअली एंटर करनी होगी | रेंज हाईड होने के कारण कोई भी आपसे पासवर्ड नहीं मांगेगा | SSID या अपने एक्सेस पॉइंट (Access Point)  को ब्रॉडकास्ट ना करने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर में से कोई भी ब्राउज़र खोलों और एड्रेस बार में टाइप करें 192.168.1.1 और एंटर प्रेस करें |  लोडिंग के आपसे यूजरनेम और पासवर्ड भरने की आप्शन आयेगी और दोनों में  admin एंटर करें और लॉगइन पर क्लिक करें या एंटर दबाएँ | (यूजरनेम और पासवर्ड गलत होने की सूरत में अपने मॉडेम और राऊटर को चेक करे डिवाइस के उपर लिखा हुआ यूजरनेम और पासवर्ड  एंटर करें )
इसके बाद आप वायरलेस पर क्लिक करें और फिर जब आप बेसिक परक्लिक करेंगे तो आपको आप्शन मिलेगी हाईड एक्सेस पॉइंट उसे आप टिक करे और नीचे आपकी SSID लिखी होगी उसे आप चेंज कर सकते है | फिर सेव पर क्लिक करें | जैसे चित्र में दिखाया गया है |
 
2. दूसरा आप्शन बहुत ही सरल है आप अपने वाई-वाई से कनेक्टेड डिवाइस का मैक एड्रेस पता करके उसे ब्लॉक कर सकते है जिससे वह आपका वाई-फाई नहीं चला सकता है | सबसे पहले आपको उस डिवाइस का मैक एड्रेस पता करना होगा जिससे अपने ब्लॉक करना है | आप हमारे इस ब्लॉग की मदद से डिवाइस का मैक एड्रेस पता कर सकते है - क्लिक करें मैक एड्रेस पता चलने के बाद आप 192.168.1.1 की सहायता से अपने रूटर में लॉग इन करें और  वायरलेस पर क्लिक कर नेक्स्ट आप्शन मैक फ़िल्टर पर क्लिक करें | और उस डिवाइस का मैक एड्रेस आगे दिए बॉक्स में डालते हुए उसे सेव करें | जिसे चित्र में पेश किया गया है |

 अपने कीमती सुझाव कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूले इससे हमें खुद को और बेहतर बनाने में मदद मिलती है |

No comments:

Post a Comment